फिल्म '83' का ओपनिंग डे कलेक्शन रहा उम्मीद से कम, सूर्यवंशी और पुष्पा ने पछाड़ा

पहले दिन के मुताबिक फिल्म '83' का अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और अल्लू अर्जुन की पुष्पा से पीछे रह गई. आपको बता दें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

  • 732
  • 0

मोस्ट अवेटेड फिल्म  '83'  की कामयाबी के लिए दीपिका पादुकोण भगवान सिद्धी विनायक के दर्शन करने गईं थी लेकिन लगता है उनकी भगती में कही ना कही कोई कमी रह गई. पहले दिन के मुताबिक फिल्म '83' का अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और अल्लू अर्जुन की पुष्पा से पीछे रह गई. आपको बता दें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. 1983 के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी इस फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है. 83 में रणवीर हूबहू कपिल देव की तरह नज़र आ रहे हैं जिसके लिए रणवीर के मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब सरहाना हो रही है. चलिए बताते हैं आपको फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन. 

फर्स्ट डे कलेक्शन

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़ रूपये की कमाई की है. हालांकि वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. वहीं फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म सुपरहिट जाएगी और कुछ का कहना है कि जिन लोगों को वर्ल्डकप की सारी जानकारी है उनके लिए फिल्म बोरिंग हो सकती है क्योंकि फिल्म में कहां फिक्शन है और कहां रिएलिटी वह इस बात का दर्शक साफ तौर पर आकलन कर सकते हैं जोकी बोरिंग हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Vadodara: केमिकल फैक्टरी में हुआ धमाका, 4 लोगों की गई जान

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT