घर से पानी लेने निकला था युवक, पुलिस ने इतनी उठक-बैठक कराई कि रेंगते-रेंगते मर गया

मनीला के एक प्रांत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पुलिस प्रशासन की वजह से व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी.

  • 1569
  • 0

कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता बढ़ता जा रहा है. रोज़ लाख से ज़्यादा केस सामने आ रहे हैं. दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लगने लगा है. भारत के कई राज्यों में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगा है. सरकार प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए बहुत सख्त है. एक मामला फिलिपिंस का है.

रिपोर्ट के मुताबिक़, मनीला के एक प्रांत में एक 28 साल का व्यक्ति डरेक पानी लेने के लिए निकला था. इस लॉकडाउन का उल्लंघन माना गया. स्थानीय पुलिस उसे पुलिस स्टेशन लेते गई. वहां उससे सैकड़ों उठक बैठक लगवाया गया. उठक-बैठक से युवक की स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई. इस कारण उसकी जान भी चली गई. 


घर पहुंचने पर उसने अपनी पार्टनर को बताया कि उसे काफी दर्द हो रहा है. उसकी पार्टनर के मुताबिक़, वह पहले से दिल का मरीज था. ऐसे में पुलिस ने उससे 300 उठक-बैठक करा दी. इससे वह घर में भी रेंग कर चल रहा था.

इसके बाद उसकी घर में ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी हुआ वह दुखद है. लेकिन, वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT