दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश,IMD ने जारी की चेतावनी, यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा

Weather Update 17th July: मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. यूपी के गाजियाबाद में बारिश हो रही है. बारिश के चलते यमुना के जलस्तर में बढोत्तरी दर्ज की गई है.

  • 177
  • 0

Aaj ka Mausam: भारी बारिश के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. नदीं, नाले उफान पर आ गए हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन प्रभावित हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले कई दिनों बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में यमुना नदीं का जल स्तर काफी बढ़ गया है. कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है.

यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा 

हजारों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. हालांकि हालात में अब सुधार हो रहा है. इस बीच खबर मिल रही है कि यमुना के जलस्तर (Yamuna Water Level) में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह 7 बजे जलस्तर 205.48 मीटर रिकार्ड किया गया. इससे पहले सुबह 7 बजे से तीन घंटे पहले तक जलस्तर 205.45 मीटर था.

यूपी के 11 जिले जलमग्न 

यमुना के जलस्तर का प्रभाव से परेशान सिर्फ दिल्ली के लोग ही नहीं हैं. बल्कि अब इसका असर यूपी में दिखने लगा है. यूपी के कम से कम 11 जिले जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. कुल्लू-मनाली में भारी बाढ़ आई हुई है. मनाली और कुल्लू के बीच का नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो चुका है. व्यास नदीं अपने रौद्र रुप में दिख रही है. बाढ़ के चलते कई पुल भी बह गए हैं. 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा  नगालैंड, मणिपुर, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. 

हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट (Haryana Weather)

इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुग्राम के अलावा हरियाणा के कई जिलों में बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जुलाई से 20 जुलाई तक हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है. IMD की माने तो हरियाणा के ऊपर कम दबाव बन रहा है. इस वजह से अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाएं बढ़ेंगी और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT