रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पिछले कुछ वक्त से बयाज दरों में इजाफा देखने को मिला था, जिसके चलते लोन ब्याज के बढ़ने के साथ ही बैंक योजनाओं के ब्याज में भी इजाफा हुआ था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पिछले कुछ वक्त से बयाज दरों में इजाफा देखने को मिला था, जिसके चलते लोन ब्याज के बढ़ने के साथ ही बैंक योजनाओं के ब्याज में भी इजाफा हुआ था। इसके अलावा फिक्सड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, अब कुछ बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज में कटौती करना शुरु कर दिया है। आइए आपको बताते हैं उनके बारे में यहांपंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के सिंगल टेन्योर पर 20 बेसिस प्वॉइंट ब्याज दर में कटौती की है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के अपडेट के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी का ब्याज 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है। वहीं पांच दिन से लेकर 13 महीने से कम के टेन्योर पर ब्याज 7.10 से घटाकर 6.80 फीसदी कर दिया गया है। वहीं 13 महीने से लेकर 3 साल से कम पर ब्याज 7.15 फीसदी से घटाकर 7.10 फीसदी कर दिया गया है. यह 18 मई 2023 से लागू है।
पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट्स
पीएनबी ने 1 जून से सिंगल टेन्योर पर ब्याज दर में कटौती कर दी है। यह कटौती 2 करोड़ से कम के जमा पर की गई है। 1 साल के टेन्योर पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज 5 फीसदी कम होकर 6.75 फीसदी हो चुका है। यह एफडी रेगुलर सिटीजन के लिए है। वहीं 666 दिन के टेन्योर पर ब्याज 7.25 फीसदी से घटकर 7.05 फीसदी हो चुका है।