Story Content
पंजाब के अमृतसर में बुधवार की रात फिर धमाका हुआ है. इस धमाके से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. गोल्डन टेंपल इलाके में यह तीसरा धमाका है. हालांकि इस धमाके में किसी की जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि यह धमाका 10 मई की रात 1 बजे के करीब हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी तेज थी. मौके पर पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौजूद है.
5 लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने बताया कि, धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले भी हुए धमाके की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. पकडे़ गए आरोपियों के पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. धमाके के मकसद पूछने पर आरोपितों ने बताया कि वह शांति भंग करना चाहते थे.
देर रात हुआ धमाका
घटना स्थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने मीडिया से कहा, हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है. हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है. लोगों को सत्यापित किया जा रहा है. इससे पहले 8 मई और 6 मई को भी विस्फोट हुआ था.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पंजाब DGP गौरव यादव ने घटना को लेकर बताया कि, अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ़्तार किया है. आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.