इस तरह से कॉमेडी के किंग बने कपिल शर्मा? बर्थडे पर जानिए उनकी जिदंगी से जुड़ी खास बातें

द कपिल शर्मा शो अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें इस वक्त हर घर में पहचान मिली हुई है। उन्होंने लाफ्टर चैलेंज शो के साथ अपने कॉमेडी के सफर की शुरुआत की थी। कपिल शर्मा एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी है।

  • 230
  • 0

द कपिल शर्मा शो अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें इस वक्त हर घर में पहचान मिली हुई है। उन्होंने लाफ्टर चैलेंज शो के साथ अपने कॉमेडी के सफर की शुरुआत की थी। कपिल शर्मा एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई थी। 2 अप्रैल 1981 में कपिल शर्मा का जन्म हुआ था। उनके पिता जितेंद्र कुमार पूर्व पुललिस हेड कांस्टेबल थे। कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी। कपिल शर्मा अपने पिता की जगह नौकरी नहीं करना चाहते थे। बल्कि वो एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई में पहुंचे। उन्हें एक पंजाबी चैनल एमएच वन में कॉमेडी शो हंसदे हंसादे रो के जरिए पहला मौका मिला था। बाद में उनकी जिंदगी लाफ्टर चैलेंज शो ने बदली थी।

उन्होंने बेहद ही कम उम्र में पीसीओ में काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें उसके लिए 500 रुपये महीने मिला करते थे। बाद में फिर वो कपड़े की मिल में काम करने लगे। उस वक्त उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की थी। एक बार कपिल शर्मा ने कहा था कि आज उनके पिता नहीं है लेकिन उनके पिता को पीने का बहुत शौक था अगर वो जिंदा होते तो वो दुनियाभर की स्कॉच उनके सामने लाकर रख देते। अपने पिता के ना रहने पर कपिल शर्मा दुखी तो बहुत होते हैं,लेकिन कहते हैं कि भगवान सबको सबकुछ नहीं देता क्योंकि वो जानता है कि नहीं तो इंसान खुद को भगवान समझने लगेगा।

पाकिस्तानी शो की कॉपी है द कपिल शर्मा शो

1980 के समय में वीडियो कैसेट भारत में मनोरंजन का बड़ा साधन था। उस समय हिंदुस्तान में पाकिस्तानी कॉमेडी शो Bakra Qistoan Pay का काफी क्रेज था। ये कॉमेडी शो पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन उमर शरीफ और मोइन अख्तर होस्ट करते थे. कपिल शर्मा का कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो भी इस हिट पाकिस्तानी कॉमेडी सीरीज से प्रेरित होकर बनाया गया है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT