Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UP: बिकास दुबे के भतीजे अमर की पत्नी खुशी दुबे को SC से मिली जमानत

2 जुलाई 2020 की रात चौबेपुर के बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था इस मामले में आरोपित बनाई गई खुशी दुबे को बुधवार सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. इस चर्चित प्रकरण में खुशी को मिलाकर अब तक तीन लोगों को

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 04 January 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर का बिकरू कांड तो आपको याद ही होगा, इस वीभत्स घटना का मुख्य आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दें कि सुनवाई से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने खुशी दूबे की जमानत का विरोध करते हुए पना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था. बिकरू कांड में शहीद हुए यूपी पुलिस के जवानों के परिजनों की तरफ से खुशी दुबे को जमानत दिए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया गया था.

अब तक तीन लोगों को मिली जमानत 

2 जुलाई 2020 की रात चौबेपुर के बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था इस मामले में आरोपित बनाई गई खुशी दुबे को बुधवार सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. इस चर्चित प्रकरण में खुशी को मिलाकर अब तक तीन लोगों को जमानत मिल चुकी है.

खुशी दुबे को मिली जमानत 

खुशी दुबे के खिलाफ पुलिस ने मुख्य केस के अलावा दूसरे के नाम सिम चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि सिम प्रकरण में खुशी दुबे को पहले ही जमानत मिल चुकी है मुख्य केस में उसकी जमानत के लिए इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.  सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा इस केस की पैरवी कर रहे हैं जबकि स्थानीय रूप से कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने सुप्रीम कोर्ट में खुशी दुबे की जमानत को लेकर पैरवी की. शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने खुशी दुबे को सशर्त जमानत दे दी है

बिकास के गुर्गों ने पुलिस पर चलाई थी गोली

बता दें कि गैंगस्टर बिकास दुबे को पकड़ने के लिए दबिश डाली गई थी. पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाई थी.  जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. बाद में पुलिस ने तीन जुलाई की सुबह हमलावरों  को मार गिराया था.  जबकि उज्जैन में आत्मसमर्पण के बाद दूसरे दिन कानपुर लाते समय विकास दुबे की गाड़ी पलट गई जिसमें उसने भागने की कोशिश की और पुलिस के हाथों मारा गया. पुलिस ने इसके अलावा अमर दुबे सहित दो अन्य हमलावरों को भी विभिन्न मुठभेड़ों में ढेर कर दिया था.  इस मामले में लगभग 42 लोग जेल भेजे गए जिसमें पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की नवविवाहिता पत्नी खुशी दुबे भी शामिल थी.








Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.