गाजियाबाद: बुजुर्ग संग विवाद के मामले में बढ़ी स्वरा भास्कर की मुसीबत, आया ये ट्विस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी और स्वरा भास्कर के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज की

  • 2256
  • 0

गाजियाबाद के लोनी में अब्दुल समद सैफी नाम के एक 72 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई और उसकी दाढ़ी काटने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है और अब इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर चर्चा का विषय बनती नजर आ रही है. दरसल उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी और स्वरा भास्कर के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज की है. ओर इन पर आरोप है कि इन्होंने इस वायरल वीडियो पर भड़काऊ ट्वीट किया. शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में कराई गई है.

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में 3 मुसलमानों का नाम लिया. मुख्य आरोपी गुर्जर है और  वह आदमी कैमरे पर भी नजर रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे विवाद के पीछे ताबीज़ खरीद और अनबन बताया था. लेकिन बाद में जब बुजुर्ग से पूछा गया तो उन्होंने एक बयान में कहा कि वह ताबीज से जुड़ा कोई भी काम नहीं करता है. मारपीट करने वालों ने उसपर जय श्री राम का नारा बोलने का दबाव बना

वैसे तो स्वरा भास्कर अपनी राय खुल कर रखती है लेकिन जब से इस वायरल वीडियो पर अभिनेत्री ने ट्वीट किया है तब से लोग गुस्से में नजर आ रहे है और अभिनेत्री पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने का आरोप भी लगा रहे है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT