US राष्ट्रपति की तालिबान को चेतावनी

अफगानिस्तान में पैदा हुए संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को देश को संबोधित किया है,

  • 1533
  • 0

अफगानिस्तान में पैदा हुए संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को देश को संबोधित किया है, जिसमे उन्होंने साफ तौर से तालिबान को चितवनी दे दी है. जो बाइडेन (Joe Biden) ने  कहा है कि अगर किसी भी अमेरिकी पर हमला होता है या अफगानिस्तान में अमेरिकी ऑपरेशन को बाधित किया जाता है, तो इसका जोरदार जवाब दिया जाएगा अमेरिकी मिलिट्री अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों को निकालने का ऑपरेशन चला रही है और इसमें तालिबान दखल देता है तो अमेरिका उसका मुँह तोड़ जवाब देगा. 


आपको बता दें जो बाइडेन ने कहा  दिया है कि मिशन पूरा होने के बाद वे अमेरिकी सेना को वापस बुला लेंगे. 20 साल के खूनखराबे के बाद अमेरिका अपना सबसे लंबा युद्ध खत्म कर रहा है. अभी हम जो हालात देख रहे हैं, वो दुखद है और इससे साबित होता है कि कितनी भी सेना ही क्यों न हो, कोई भी अफगानिस्तान को स्थिर और सुरक्षित नहीं बना सकता. जैसा इतिहास में ही इसे 'साम्राज्यों का कब्रिस्तान' कहा जाता है 


उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान में जो अभी हो रहा है, वो 5 साल पहले भी हो सकता था और 15 साल बाद भी हो सकता था. उन्होंने कहा, हमारी सेना वहां दो दशकों से है. मैं चौथा राष्ट्रपति हूं जिसके रहते हमारी सेना वहां मिशन चला रही है. मैं 5वें राष्ट्रपति को इसका मौका नहीं दूंगा. मैं अमेरिकियों को ये कहकर गुमराह नहीं करना चाहता कि बस कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा.


अमेरिकी राष्ट्रपति  जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान के जो मौजूदा हालात हैं वो दुखी करने वाले हैं, लेकिन उन्हें वहा से अमेरिकी सेना को वापस बुलाके लाने पर कोई अफ़सोस नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT