उत्तराखंड के वित्त मंत्री और स्थानीय युवक की बीच सड़क पर जमकर मारपीट, VIDEO वायरल

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विवादों के कारण लगातार चर्चाओं में रहे हैं. इससे पहले वह 2018 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए अपने बेटे की उपनल के माध्यम से जल संस्थान में नौकरी को लेकर विवादों में आए.

  • 290
  • 0

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और स्थानीय के साथ मारपीट का एक वीडिया वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि वित्त मंत्री और सुरेंद्र सिंह नेगी नामक युवक के बीच जमकर मारपीट हो रही है. सुरेंद्र सिंह नेगी को मंत्री के अलावा उनके गार्ड पिटाई करते हुए नजर आ रहे  हैं. बताया जा रहा है कि यह मारपीट की घटना मंत्री के घर के पास हुई है. 

मंत्री ने लगाया आरोप 

हालांकि, इस घटना के बाद मंत्री ने ही मारपीट, गालीगलौज, कपड़े फाड़ने और लूटपाट का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ युवक ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है. सुरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा, वो ट्रैफिक जाम में फंस गए थे, उनकी कार के पास से बिना ये जाने कि उसमें कौन बैठा है गुजर गए, जिसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और जब मैंने इसका विरोध किया, तो वो लोग अपनी कार से उतरे और मुझे पीटने लगे. 

सीएम धामी ने मामले को लिया संज्ञान

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को संज्ञान लिया है. सीएम ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तलब कर लिया है. सीएम ने घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं. 

विवादों के कारण लगातार चर्चाओं में रहे

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विवादों के कारण लगातार चर्चाओं में रहे हैं. इससे पहले वह 2018 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए अपने बेटे की उपनल के माध्यम से जल संस्थान में नौकरी को लेकर विवादों में आए थे. उसके बाद 2019 में ऋषिकेश में ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान उनकी और तत्कालीन सरकार में दायित्वधारी भगत राम कोठारी की सड़क पर ही तीखी झड़प का वीडियो वायरल हुआ था


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT