राम भक्ति में लीन हुए विराट कोहली, वायरल हुआ खिलाड़ी का वीडियो

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. दोनों के बीच ये मैच केपटाउन में खेला जा रहा है.

विराट कोहली
  • 99
  • 0

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. दोनों के बीच ये मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की हालत बेहद खराब रही. बल्लेबाजी करते हुए उसने 50 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए. मेजबान टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब वह भगवान राम के भजन पर डांस करते नजर आए. कैमरे ने उन्हें इस अंदाज में कैद किया.


धारदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष 

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने वे संघर्ष करते दिखे. इसके चलते सभी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गये. इस सीरीज में जब मेजबान टीम के 6 विकेट गिर गए तो केशव महाराज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए.

धनुष-बाण की तरफ इशारा

इस दौरान उन्हें मैदान पर आता देख स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजाया गया. इस भजन को सुनने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी भक्ति में डूब गए. इस दौरान उन्होंने कथक के अंदाज में धनुष-बाण की तरफ इशारा किया और डांस भी करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने दर्शकों को हाथ जोड़कर प्रणाम भी किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट गिरने के बाद स्पिन गेंदबाज केशव महाराज क्रीज पर आए. मैदान पर आते वक्त डीजे ने राम सिया राम गाना बजाया. भगवान के इस गाने पर विराट कोहली भी डांस करते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वह भगवान राम की तरह धनुष चलाने का इशारा करते हैं. इसके बाद अपने हाथों को मोड़कर आसमान की ओर देखें. कोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में केशव महाराज बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. फिर भी डीजे ने राम सिया राम गाना बजाया. उस वक्त विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने भी अफ्रीकी खिलाड़ी से पूछा था कि उन्होंने अपनी एंट्री पर ये गाना क्यों बजाया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गौरतलब है कि केशव भारतीय मूल के अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. वह खुद को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त भी बताते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT