आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले ने उगले 600 चौके, जाने अन्य खिलाड़ियों का हाल

विराट कोहली ने आज पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर आईपीएल में 6.00 से ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

  • 210
  • 0

आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है. विराट ऑरेंज कैप की रेस में अपनी ही टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में उनका भी नए रिकॉर्ड बनना तय है. विराट कोहली अब आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने यह नया रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अपने नाम किया है.

पहला नाम शिखर धवन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शिखर धवन का है. शिखर धवन ने आईपीएल की 209 पारियों में कुल 730 चौके लगाए हैं. इसलिए धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम मौजूद है. वार्नर ने अब तक आईपीएल की 167 पारियों में कुल 608 चौके लगाए हैं.

चौथे नंबर पर रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल की 221 पारियों में 603 चौके लगाए हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है. रोहित शर्मा ने आईपीएल की 227 पारियों में कुल 535 चौके लगाए हैं. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुरेश रैना का नाम है. रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 200 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने कुल 506 चौके लगाए.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT