एक कान से नहीं सुन पाता भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी, टेस्ट मैच में ली अश्विन की जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने डेब्यू किया है, जिसे केवल एक ही कान से सुनाई देता है और उसकी जर्सी 55 के पीछे हैं एक गहर राज।

  • 1461
  • 0

इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इस खेल में एक ऐसे खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया गया है जोकि अपने आप में बेहद खास और बेहतरीन हैं। दरअसल इस बार के चौथे टेस्ट मैंच में रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला है। आईपीएल 13 के दौरान नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया लाए गए सुंदर को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है।  वो  भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में डेब्यू कर रहे हैं।

इस टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर कैसा खेलने वाले वो तो देखने वाली है लेकिन क्या आपको पता है कि वह सिर्फ एक ही कान से सुन पाते हैं। दरअसल जब वो चार साल के थे तब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला था। कई अस्पतालों के चक्कर लगाकर इसका इलाज करने का प्रयास किया गया लेकिन इस रोग का कोई इलाज नहीं मिला।

इस बीमारी के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं समझा और अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान दिया। उन्होंने 2016 में तमिलनाडु टीम में अपनी जगह बनाई थी। ये सभी बातें तब संभव हो पाती है जब आपको सच्चे और अच्छे साथियों का साथ मिलता है। इस मामले में वॉशिंगट सुंदर काफी ज्यादा लक्की रहे हैं। 

इसी के बारे में बता करते हुए सुंदर कहते हैं कि फील्डिंग करते वक्त सभी खिलाड़ियों को कॉर्डिनेट करने में परेशानी होती है, लेकिन उन्होंने कभी भी इसकी वजह से मुझसे शिकायत नहीं कि थी वो मेरी कमजोरी को लेकर कभी कुछ भी नहीं कहते थे।

इसीलिए सुंदर के नाम के साथ जुड़ा है वॉशिंगटन

क्या आपको पता है कि सुंदर के साथ वॉशिंगटन क्यों जुड़ा हुआ है? इसका जवाब हम आपको देते हैं। दरअसल उनके पिता एम सुंदर ने अपने गॉडफादर यानी पीडी वॉशिंगटन के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा था। दरअसल उन्होंने सुंदर के पिता की काफी ज्यादा मदद की थी और हमेशा मुश्किल वक्त में उनके परिवार के साथ खड़े रहे। यहीं वजह रही कि सुंदर के पिता ने उनके नाम के आगे वॉशिंगटन जोड़ा।

55 नंबर की जर्सी के पीछे ये है राज

क्या आपको पता है कि सुंदर हमेशा 55 नंबर की जर्सी है पहनकर मैदान में खेलते हैं और इसके पीछे की उन्होंने एक इंटरव्यू के वक्त बताई थी। उन्होंने था कि उनकी जन्मतिथि और जन्म का वक्त इसकी सबसे बड़ी वजह है। यानी उनका जन्म 5 अक्टूबर को सुबह 5 मिनट पर हुआ था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT