Weather: कब तक झुलसाएगी गर्मी, 16 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली की गर्मी से लोग परेशान हो चुके है. वहीं दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा बना हुआ है.

  • 692
  • 0

दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार से गर्मी का प्रकोप तेज हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लू चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करेगी.

यह भी पढ़ें:Horoscope: मेष राशि के जातकों का अचानक होगी खर्च में वृद्धि, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

16 मई से आएगा मौसम में बदलाव

आपको बता दें कि, मौसम विभाग की जताई गई संभावना में दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव 16 मई से देखने को मिलेगा. साथ ही हल्के बादल भी छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है। लू से लोगों को राहत मिलेगी। उधर, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा.

यह भी पढ़ें:Inflation: अप्रैल में 7.79 फीसदी पर खुदरा महंगाई दर, खाने पीने की चीजें भी महंगी

इन राज्यों में गर्मी का कहर

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलावा कई राज्यों में लू का कहर देखने को मिलेगा. राजस्थान में 14 मई तक लू का कहर जारी रहेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 11 मई से लू शुरू हो गई है, जो 15 मई तक जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 मई को लू का कहर बरपाने ​​वाला है. राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और हरियाणा दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति संभव है।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT