Weather: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, झूमकर बरसे बदरा

पिछले काफी दिनों से देश के दूसरे राज्यों समेत दिल्ली भी भीषण गर्मी से जूझ रहा है. वहीं आज गर्मी के बीच बारिश और तेज हवाएं सुकून देने वाली है.

  • 764
  • 0

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सुहाना हो गया है और इससे सटे आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें:ICC मेंन्स T20 रैंकिंग के शिखर सम्मेलन में भारत ने बढ़त हासिल की

एनसीआर में बारिश

आपको बता दें कि, त्वचा झुलसा देने वाली गर्मी के बीच तेज हवाओं से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े थे. अब एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी गरज के साथ बारिश हो रही है. दिल्ली के साथ ही हरियाणा में भी बारिश से मौसम सुहाना हो गया.

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई की खेल पत्रकार पर बड़ी कार्रवाई, लगाया दो साल का बैन

लोग उठा रहे है बारिश का लुफ्त

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-NCR में बारिश आंधी-तूफान की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से हीटवेव की मार झेल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले काफी दिनों से देश के दूसरे राज्यों समेत दिल्ली भी भीषण गर्मी से जूझ रहा है. गर्मी के बीच बारिश और तेज हवाएं सुकून देने वाली है. लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का लुत्फ उठा रहे है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT