भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे जोर-शोर से चुनावी रैली करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में देखने को मिला। जहां वो सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसते हुए नजर आए हैं। पीएम मोदी ने अपनी बात में ये तक कहा कि दीदी बोले-खेला होबे, बीजेपी बोले-विकास होबे। इसके जरिए पीएम मोदी का ये कहना कि अब खेल खत्म होगा और विकास शुरु होगा।
पीएम मोदी ने ये तक कहा है कि हमारे लिए दादी भी एक भारत ही बेटी है है, जब दीदी को चोट लगी तो चिंता हमें भी हुई। दीदी के पैरों की चोट जल्दी से ठीक हो जाए। साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्र ने सस्ता चावल भेजा तो टीएमसी पार्टी के टोलाबाजों ने उसके अंदर भी घोटाला करने का काम कर दिया। इसके अलावा भर्ती परिक्षाओं में भी टीएमसी की सरकार ने जो खेल खेलने का काम किया है। उन्हें भी ठीक किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कोलकाता की ब्रिगेड रैली के बाद जो कुछ भी हुआ वो हमारा पूरा देश देख रहा है। लोगों पर 10 सालों तक लाठियां चलवाने के बाद अब दीदी कदम से बदली-बदली नजर आ रही है। ये तो हारने का डर है। दीदी गाड़ी से उतरी और फिर लोगों को डांटा है। इतना ही नहीं तुष्टिकरण के लिए आपका रुख बंगाल के लोगों को याद है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि पुरुलिया क्षेत्र की कनेक्टविटी को सही करना जरूरी है। बंगाल के हर हिस्से को रेल नेटवर्क से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ये तक कहा कि 2 मई के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो बंगाल में रेलवे के बाकी प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरु किया जाएगा। साथ ही पुरुलिया और उसके आसपास के क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएंगी ताकि लोगों को पलायन करने की जरूरत न हो। बंगाल के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी गई है।
पीएम मोदी की तरफ से ये भी कहा गया है कि तुष्टिकरण के नाम पर यहां के युवाओं का हक छीना जा रहा है। इतना ही नहीं ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों के साथ यहां पर विश्वासघात तक किया जाता है। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दीदी कि निर्मम सरकार ने माओवादियों की नई नस्ल बना दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान यहां के बच्चों और महिलाओं को हुआ है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.