नहीं होगा कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव, अध्यक्ष खुद नॉमिनेट कर सकेंगे मेंबर, जानिए क्या है CWC ?

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का 85 वां अधिवेशन हो रहा है. देश भर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं. स्टेरिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि CWC का चुनाव नहीं होगा, और कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार सर्व सहमति से दिया गया है.

  • 327
  • 0

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का 85 वां अधिवेशन हो रहा है. देश भर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं. स्टेरिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि CWC का चुनाव नहीं होगा, और कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार सर्व सहमति से दिया गया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से कहा कि संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें. संभावना जताई जा रही है कि, सोनिया गांधी भी आज ही पहुंचेंगी. कुछ ही देर में राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं. 

शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक

सचिन पायलट ने कहा कि इस अधिवेशन से कांग्रेस में एक नया संदेश जाएगा और रायपुर से AICC का अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां पर प्रस्ताव पारित होंगे और जो संदेश जाएगा उसे हम जन-जन तक पहुंचाएंगे 2024 के लिए NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है. मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी. जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. 

कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट का अधिकार

कांग्रेस संचार प्रमुख के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई. सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी. सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए. हमारी पार्टी के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, उसमें 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जा रहा है. आज सब्जेक्ट कमेटी में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. 

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोले खड़गे

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले 1924 में महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. तब यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कनार्टक में बेलगांव में हुआ था. उन्होंने कम समय में कांग्रेस को गरीब कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों को एक साथ जोड़कर एक आंदोलन बना दिया था. 100 साल बाद उसी संकल्प की जरूरत है. ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं. जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. कुछ अधिवेशन मील के पत्थर बने. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से देश भर में जो ऊर्जा भरी और महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर जिस तरह जागरूकता फैलाई है, उस जोश को हमें बनाए रखना है.

जानिए  85वें महाअधिवेशन का कार्यक्रम में कब क्या होगा

25 फरवरी: 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी का संबोधन

फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी सत्र को संबोधित करेंगी.

25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा होगी

26 फरवरी: 10:30 बजे राहुल जी का संबोधन, 

2 बजे खरगे जी का भाषण और 3 बजे रैली होगी

क्या है कांग्रेस वर्किंग कमेटी ?

कांग्रेस के अंदर कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था है. यह कमिटी कांग्रेस के अपने संविधान के मुताबिक काम करती है. कांग्रेस के संविधान के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमिटी में पार्टी के अध्यक्ष, संसद में पार्टी के नेता के साथ 23 दूसरे सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC, पार्टी की केंद्रीय निर्णय लेने वाली विधानसभा) द्वारा चुने जाएंगे और बाकी की नियुक्ति पार्टी अध्यक्ष द्वारा की जाएगी. 

सीडब्ल्यूसी के पास तकनीकी रूप से पार्टी अध्यक्ष को हटाने या नियुक्त करने की शक्ति है. सीडब्ल्यूसी को आम तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव या फिर से चुने जाने के बाद पुनर्गठित किया जाता है. सीडब्ल्यूसी का पुनर्गठन एआईसीसी के पूर्ण सत्र के दौरान किया जा सकता है, जो चुनाव या फिर से चुनाव के बाद होता है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT