राजस्थान का CM कौन? इन बड़े चेहरों में लगी होड़!

राजस्थान में जीत के घोड़े पर सवार भारतीय जनता पार्टी किसे देगी सत्ता की कमान? कहीं वसुंधरा राजे सिंधिया तो कहीं योगी बालकनाथ, राजनीतिक गलियारों में कई नामी हस्तियों की गूँज तेज़ है. आइए हम आपको बताते हैं कौन हैं BJP के top 4 CM candidates

CM
  • 119
  • 0

राजस्थान में सीएम कौन बनेगा इस बात का खुलासा जल्द ही हो सकता है. सूरों से मिली जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय आलाकमान सुनील बंसल या फिर अश्विनी वैष्णव पर मुहर लगा सकती है. सुनील बंसल मौजूदा नेतृत्व और संघ के काफ़ी करीबी माने जाते हैं ऐसे में इनके नाम पर सहमती बनती नज़र आ रही है.

वहीं अश्विनी वैष्णव ने अपने काम के ज़रिए केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे में पार्टी भी काफ़ी सतर्क होकर कदम उठा रही है. हालाँकि अगर महिला नेतृत्व की बात करें तो दिया कुमारी का नाम आगे चल रहा है. हालाँकि पार्टी की ओर से अभी तक किसी भी नाम पर सहमती नहीं बनी है.


बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर जनता ने रिवाज बदलते हुए कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है वहीं बीजेपी ने 115 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल करते हुए सत्ता में दमदार वापसी की है. इस चुनाव में कांग्रेस को 69 सीटों से संतोष करना पड़ा. राजस्थान चुनाव में न तो अशोक गहलोत का जादू चल पाया और न हीं उनकी योजनाओं का. राज्य की जनता ने गहलोत और पायलट दोनों को ख़ारिज कर दिया.


चुनावी जानकारों की मानें तो वोटर ने गलहोत और पायलट के बीच जारी मतभेद में ना फँसकर बीजेपी को वोट देना उचित समझा. जिसका नतीजा हुआ कि गहलोत की कुर्सी खिसक गई और राज्य में बीजेपी की वापसी हुई. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT