गर्मी से मिलेगी राहत! 15 से 18 अप्रैल के दौरान इन राज्यो में होगी बारिश

सोमा सेन रॉय, IMD वैज्ञानिक ने मौसम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रही है, जिसका असर देखने को मिलेगा.

  • 237
  • 0

देश में गर्मी का सीजन शुरु हो चुका है. दिन में घर से बाहर से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है. तेज धूप और सुलगती गर्मी के साथ ही हवाओं  के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं. हालांकि खबर आ रही है कि मौसम बदलाव आएगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. भारत के मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दस्तक देने की उम्मीद है. 

आज दिल्ली में हो सकती है बारिश 

सोमा सेन रॉय, IMD वैज्ञानिक ने मौसम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रही है, जिसका असर देखने को मिलेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, मैदानी इलाकों में भी 18-19 तक बारिश हो सकती है. आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हीट वेव की संभावना है. उसके बाद से तापमान में थोड़ी कमी आएगी. मौसम में दोबारा बदलाव होगा.

उत्तर भारत में होगी बारिश 

ये विक्षोभ कम दबाव वाली प्रणाली रहेगी जो भूमध्य सागर के ऊपर बनेगी और पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगी. यह नमी एकत्र करती हैं जो अंततः उत्तर भारत में रुक जाती है. यह प्रणाली शनिवार से अगले मंगलवार (15-18 अप्रैल) तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में मौसम को बदल देगी. इस दौरान हल्की से मध्यम व काफी व्यापक बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, अगले चार दिनों में पूरे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT