Delhi Flood Alert: खतरे के निशान के ऊपर पहुंची यमुना, बाढ़ से निपटने के लिए कितना तैयार दिल्ली?

Flood Alert in Delhi: राजधानी दिल्ली में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बहने लगा है.

  • 485
  • 0

Delhi Rain News: राजधानी दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर आ गई है. उधर, रविवार को हरियाणा ने हथिनी कुंड बैराज से 1.90 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ दिया है. जिससे मंगलवार दोपहर तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. अब दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में, यमुना का जल स्तर, सोमवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था, आज सुबह 206.24 तक पहुंच गया.

निचले इलाके में फंसे लोगों को निकाला जा रहा 

अधिकारियों ने बताया कि यमुना नदीं पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अनुमान लगाया गया था कि मंगलवार दोपहर तक यह खतरे के निशान को पार कर जायेगी. अधिकारियों ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को निकालना जा रहा है. उन्हें राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. 

सीएम केजरीवाल ने की थी उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शहर में बारिश के कारण हुए जल भराव और यमुना के  बढ़ते जल स्तर पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. उन्होंने कहा था कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.

PWD  मंत्री अतीशी ने किया था निरीक्षण

वहीं, दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री अतीशी ने सोमवार को बोट से यमुना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा था कि, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.

कितना तैयार है दिल्ली सरकार

दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए कई स्थानों पर गोताखोर व मेडिकल टीम की तैनात कर दी गई हैं. बचाव से संबंधित उपकरणों के साथ 50 से अधिक मोटर बोट तैनात किए गए हैं. पल्ला से लेकर जैतपुर तक यमुना खादर क्षेत्र में अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. 

उपराज्यपाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली की जनता जलभराव से परेशान है. सीवेज की सफाई नहीं होती, सालों साल से जो नहीं हुआ है उसकी वजह से जलभराव होता है. ये दुखद है और मेरी कोशिश होगी कि सब चीजों पर ध्यान दिया जाए जिससे कि दिल्ली की जनता को तकलीफें ना झेलनी पड़ें.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT