गरीबों को सस्ता खाना खिलाने की तैयारी में योगी सरकार, खुलेगी अन्नापूर्णा कैंटीन

दूसरी बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. यूपी में योगी सरकार ने गरीबों को बेहद सस्ता खाना खिलाने की तैयारी शुरू कर दी है

  • 743
  • 0

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. यूपी में योगी सरकार ने गरीबों को बेहद सस्ता खाना खिलाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए अन्नपूर्णा कैंटीन खोली जाएगी.

 यह भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन ने तोड़े ये नियम, जिसके लिए भरना पड़ गया जुर्माना

अपने संकल्प पत्र के अनुसार जल्द ही सत्तारूढ़ दल भाजपा अन्नपूर्णा कैंटीन शुरू करने जा रही है. यह कैंटीन शहरी क्षेत्रों में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए खोली जा रही है, जिसे संकल्प पत्र में प्रमुख स्थान दिया गया था. इस कैंटीन को खोलने के लिए सभी जिलों के डीएम को उस जमीन की पहचान करने को कहा गया है जहां शहर में अन्नपूर्णा कैंटीन शुरू की जा सकती है.

 यह भी पढ़ें:Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से गर्मी में होंगे बेहाल, जारी किया गया येलो अलर्ट

बता दें कि अन्नपूर्णा कैंटीन को यूपी सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत ही शुरू किया जाएगा. यानी अब योगी सरकार हर शहर में गरीबों को सस्ता खाना मुहैया कराएगी. इस योजना के तहत गरीबों को सबसे कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दें कि इसे समाजवादी पार्टी की समाजवादी थाली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT