Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Rajinikanth से मिले Anupam Kher, 'मेरे दोस्त जैसा न कोई है, न होगा.. लिखा स्पेशल मैसेज

फिल्मी दुनिया में आपने कई अभिनेताओं की दोस्ती के उदाहरण तो सुने होंगे लेकिन आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको फिल्मी दुनिया की दो महान हस्तियों से मिलवा रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 07 August 2022

फिल्मी दुनिया में आपने कई अभिनेताओं की दोस्ती के उदाहरण तो सुने होंगे लेकिन आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको फिल्मी दुनिया की दो महान हस्तियों से मिलवा रहे हैं. ये दो महान हस्तियां हैं साउथ इंडस्ट्री के थलाइवर रजनीकांत और बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अनुपम खेर. इनकी दोस्ती के बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा. लेकिन अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है.

रजनीकांत से मिले अनुपम खेर

बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर अनुपम खेर ने राष्ट्रपति भवन से रजनीकांत के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में अनुपम खेर और रजनीकांत कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते और पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रजनीकांत और अनुपम खेर की ये तस्वीर वायरल हो रही है.

अनुपम खेर ने रजनीकांत के लिए लिखा खास मैसेज

अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में रजनीकांत को अपना दोस्त बताया. उन्होंने लिखा- मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा कोई नहीं था, न कोई है और न कोई होगा! आज आपसे मिल कर अच्छा लगा. जय हो! #AzadiKaAmritMahotsav अनुपम खेर और रजनीकांत की ये तस्वीर राष्ट्रपति भवन की है. दोनों की मुलाकात राष्ट्रपति भवन में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हुई थी. इसी कार्यक्रम से अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ एक तस्वीर शेयर की और उन्हें अपना दोस्त बताया. अनुपम खेर और रजनीकांत को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस खुश नहीं हैं. दो दिग्गज सितारों को एक ही फ्रेम में देखकर हर कोई बेहद खुश है. महिमा चौधरी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ''मेरे दो पसंदीदा हीरो एक ही फ्रेम में...'' स्टार्स पर फैंस भी उनका प्यार रहे हैं. फ्रेंडशिप डे पर अनुपम खेर और रजनीकांत को एक साथ देखने के लिए आप कितने उत्साहित हैं?

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.