कोरोना का डेल्टा वेरिएंट 132 देशों में पहुंचा, WHO ने जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के नए रूपों और धीमी गति से टीकाकरण के खिलाफ चेतावनी दी है.

  • 1060
  • 0

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के नए रूपों और धीमी गति से टीकाकरण के खिलाफ चेतावनी दी है. शुक्रवार को संगठन ने कोरोना के डेल्टा स्वरुप को लेकर भी आगाह किया. डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन निदेशक माइकल रयान ने कहा है कि टीकाकरण के अलावा कोरोना से बचने का कोई जादुई तरीका नहीं है. डब्ल्यूएचओ ने जानकारी दी है कि डेल्टा संस्करण 132 देशों और दुनिया के कुछ हिस्सों में फैल गया है. भारत में पहली बार इस वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. 

रयान ने कहा, 'डेल्टा एक चेतावनी है. यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह सतर्क रहने का समय है कि खतरनाक रूप उभरने से पहले हमें कुछ करना होगा. जब तक यह वायरस फैलता रहेगा और वेरिएंट ऐसे ही आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार सप्ताह में संक्रमण औसतन 80 प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान रेयान ने कहा कि डेल्टा ने कई देशों को प्रभावित किया है, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं.

इनमें मास्क पहनना, हाथों की साफ-सफाई और व्यस्त जगहों पर ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'वे डेल्टा स्ट्रेन को रोक रहे हैं. खासकर तब जब आपको इसमें ज्यादा टीके लगें. संगठन चाहता है कि सभी देश सितंबर के अंत तक कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करें. वहीं इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 40 फीसदी और 2022 के मध्य तक 70 फीसदी होना चाहिए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT