यात्रियों के साथ हवा में उड़ रहा था विमान, पायलट की अचानक हुई मौत

मियामी से चिली जा रहे एक कमर्शियल विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विमान के पायलट की अचानक मौत हो गई. विमान में 271 यात्री सवार थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 132
  • 0

मियामी से चिली जा रहे एक कमर्शियल विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विमान के पायलट की अचानक मौत हो गई. विमान में 271 यात्री सवार थे. हालांकि, सौभाग्य से, विमान के सह-पायलट ने समय रहते पनामा सिटी में आपातकालीन लैंडिंग कर ली. घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है. पायलट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

दिल का दौरा पड़ा

13 अगस्त को LATAM एयरलाइंस के एक विमान ने मियामी से अमेरिकी चिली की राजधानी सैंटियागो के लिए उड़ान भरी. तभी रात करीब 11 बजे पायलट इवान अपने साथी को-पायलट के साथ विमान को सबोर्न करने के बाद बाथरूम में चले गए. लेकिन बाथरूम में अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं गिर पड़े. घटना के बाद विमान में मौजूद क्रू ने इवान को आपातकालीन उपचार देने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके.

विमान की आपात लैंडिंग

एक यात्री ने बताया कि पायलट की मौत के बाद फ्लाइट में हंगामा मच गया. लोगों को लगा कि अब विमान लैंडिंग नहीं कर पायेगा. लेकिन सह-पायलट ने अधिक सावधानी बरतते हुए विमान की आपात लैंडिंग कराई. इसके बाद विमान को तुरंत खाली करा लिया गया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT