धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंस गई चाल, हुई कई लोगों की मौत

इस वक्त बड़ी खबर झारखंड के धनबाद जिले से आ रही है, जहां ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 140
  • 0

इस वक्त बड़ी खबर झारखंड के धनबाद जिले से आ रही है, जहां ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में सोमवार सुबह अवैध कोयला उत्खनन के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि, स्थानीय लोग 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका जता रहे हैं.

प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया

बताया जा रहा है कि धनबाद के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग के पास तालाब बन जाने से यह हादसा हुआ. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय प्रतिनिधियों और लोगों ने इस घटना के लिए आईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

अवैध कोयला उत्खनन

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में सोमवार को अवैध कोयला उत्खनन का काम चल रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर भूस्खलन हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन के कारण 10 से 12 लोगों के दबे होने की भी आशंका है. जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी घटना के बाद भी ईसीएल की ओर से अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.

कोयला खनन के दौरान भूस्खलन

आपको बता दें कि धनबाद के कई इलाकों में अवैध कोयला खनन के दौरान भूस्खलन से लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं. इसके बाद भी ईसीएल व अन्य एजेंसियों के अधिकारी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं. वहीं, स्थानीय जिला प्रशासन भी इस मामले पर कोई खास कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT