Nuh Violence: नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'प्रशासन नूंह की स्थिति भांपने में असफल रहा'

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी हिंसा से पहले स्थिति का आकलन करने में असफल रहे.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
  • 187
  • 0

Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाया है. चौटाल ने कहा कि प्रशासन नूंह में स्थिति को भांपने में असफल रहा. जलाभिषेक यात्रा में 3200 लोगों के शामिल होने की रिपोर्ट थी. लेकिन यहां कई हजार लोग कैसे पहुंच गए. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को बिगड़ने को भांप नहीं सके. 

डिप्टी सीएम ने सरकार की तारीफ की 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शोभा यात्रा का स्थिति को प्रशासन के अधिकारी किसी भी स्थिति का सही ढंग से आकलन नहीं कर पाए. यह जांच का विषय है. चौटाला ने कहा कि नूंह में दंगे के बाद प्रदेश सरकार ने तीन से सात घंटे के भीतर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. जब कई राज्यों में दंगे दो से तीन दिनों तक स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं.

दंगे में शामिल किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा: चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह दंगे में जो लोग शामिल थे. उन्हें  बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह बालिग हो या नाबालिग. उन्होंने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि इस दंगे के पीछे किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ है या नहीं, यह जांच का विषय है. जो कि एडीजीपी कानून व्यवस्था के नेतृत्व में चल रही है. उन्होंने कहा कि किसी को हटाने या किसी को लगाने से समस्या हल नहीं होती. अब हमने वहां आइआरबी की बटालियन स्थाई रूप से नियुक्त कर दी है. 

31 जुलाई को भड़की थी हिंसा

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में उस हिंसा भड़क उठी.  जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस मामले में अब तक 142 FIR दर्ज की गई है. वहीं अब तक 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT