क्या 22 जनवरी को बंद रखे जाएंगे दिल्ली के स्कूल? सरकार का सामने आया ये आदेश

दिल्ली में क्या राम मंदिर उद्याटन के वक्त मंदिर बंद रहने वाले हैं? ये सवाल इस वक्त सामने आ रहा है। दरअसल इसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 124
  • 0

दिल्ली में क्या राम मंदिर उद्याटन के वक्त मंदिर बंद रहने वाले हैं? ये सवाल इस वक्त सामने आ रहा है। दरअसल इसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 22 जनवरी की सुबह और जनरल शिफ्ट के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ताकि कर्मचारी इस सुनहरे अवसर का लुत्फ उठा सकें। आपकी जानकारी के लिए लेकिन बात दें कि ये आदेश केवल सरकारी और सरकारी सहायता स्कुलों के लिए जारी किया गया है।

दरअसल दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है उसके अंदर ये बताया गया है कि दिल्ली सरकार के ऑफिस को आधे दिन (दोपहर 02:30 बजे तक) बंद रखने की घोषणा की गई है ताकि कर्मचारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भाग ले सकें। इसके अलावा जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक सामान्य और सुबह की पाली में चलने वाले दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 22.01.2024 को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

मंदिर बनाने में कितने करोड़ हुए खर्च

इन सबके बीच श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने अपनी बात में कहा कि अस्थायी मंदिर में रखी रामलला की पुरानी मूर्ति को नई मूर्ति के सामने रखा जएगा, जिसे 22 जनवरी को यहां मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपनी बात में ये भी कहा मंदिर के निर्माण में अब तक 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं।

रामलाल की मूर्ति है खास

रामलला की मू्र्ति के बारे में गिरी ने अपनी बात में कहा- इसे रामलला के सामने रखा जाएगा। मूल मूर्ति बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी ऊंचाई पांच से छह इंच है और इसे 25 से 30 फीट की दूरी से नहीं देखा जा सकता है। इसीलिए हमें एक बड़ी मूर्ति की जरूरत थी।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT