DDMA की बैठक में 7 अहम फैसले, स्कूल-कॉलेज के लिए भी किया बड़ा फैसला

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है. कोरोना के केस काफी कंट्रोल में हैं और Positivity रेट भी काफी कम है. कोरोना से सुधरते हालातों को देखते हुए आज DDMA की बैठक में 7 अहम फैसले लिए गए हैं.

  • 675
  • 0

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है. कोरोना के केस काफी कंट्रोल में हैं और  Positivity रेट भी काफी कम है. कोरोना से सुधरते हालातों को देखते हुए आज DDMA की बैठक में 7 अहम फैसले लिए गए हैं. स्कूल और कॉलेज समेत जिम-स्पा खोलने का भी फैसला DDMA की बैठक में लिया गया. आइए जानते हैंक्या है DDMA की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले.

DDMA की बैठक में लिए गए 7 अहम फैसले

1.पहला फैसला बच्चो के स्कूल को ध्यान में रखकर लिया गया.  सोमवार यानी 7 फरवरी से  9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे और साथ ही हाई ब्रीड क्लासेज चलती रहेंगी .

2. वहीं इससे अगले हफ्ते यानी 14 फरवरी से  8 वीं और उससे नीचे के क्लासेज को खोल दिया जाएगा. सभी टीचर्स का वैक्सीनेटेड होना जरूरी, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास भी छोटे बच्चों के लिए चलेंगी.

3. तीसरा फैसला कॉलेज से संबंधित है. दिल्ली के सभी कॉलेज 7 फरवरी से खोले दिए जाएंगे और ऑनलाइन क्लास नहीं चलेंगी. साथ ही साथ 7 फरवरी से कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खुल सकेंगे.

4. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे से घटाकर 11 बजे से कर दिया गया है. यानी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं रेस्टोरेंट्स भी अब 11 बजे तक खोले जा सकेंगे.

6. इसी के साथ प्राइवेट और सरकारी ऑफिस भी 100 प्रतिक्षत क्षमता से खोले जा सकेंगे. 

7. वहीं जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT