Guwahati road accident: असम के गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, 7 छात्रों की मौत

गुवाहाटी संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने घटना को लेकर ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, घटना में सातों मृतक छात्र हैं.

  • 238
  • 0

असम के गुवाहाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह हादसा गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में हुआ. रविवार देर रात हुए इस सड़क हादसे में कम से कम सात छात्रों की मौत हो गई है. हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जिनकी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई.

हादसे में जान गंवाने वाले सभी इंजीनियरिंग के छात्र

पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए कार सवार सभी लोग इंजीनियर के छात्र थे. बताया जा रहा है स्कार्पियो कार में 10 छात्र सवार थे. इनकी कार बेकाबू होने के बाद पहले डिवाइडर से टकराई फिर जालुकबाड़ी फ्लाईओवर पर खड़ी बोलेरो पिक अप वैन में जा घुसी. जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

इस घटना के बारे में गुवाहाटी संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने घटना को लेकर ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, घटना में सातों मृतक छात्र हैं. यह घटना जालुकबाड़ी इलाके में हुई थी.'

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हादसे पर जताया दुख

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जलुकबाड़ी में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT