Omicron: दिल्‍ली में 6 महीने बाद आए 100 से अधिक कोरोना केस, मरीजों की संख्या बढ़ी

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले हर दिन तनाव बढ़ाते जा रहे हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के मामले 150 का आंकड़ा पार कर गए. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चिंताजनक हैं.

  • 992
  • 0

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले हर दिन तनाव बढ़ाते जा रहे हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के मामले 150 का आंकड़ा पार कर गए. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चिंताजनक हैं. रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मामले मिलने के बाद महाराष्ट्र में नए कोरोना वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. इसी तरह राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन  के 22 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ-साथ अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें:-बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पंडितों को लेकर दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के अब तक 151 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से कोविड सेंटर खोल दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-भूख से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप रह सकते हैं फिट

6 महीने बाद रविवार को दिल्ली में करोना के 107 मामले सामने आए. इससे पहले 25 जून को 115 कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 902 नए मामलों ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.17 फीसदी हो गई है. जबकि 22 जून को यह आंकड़ा 0.19 फीसदी था. दिल्ली में पिछले 10 दिनों के बाद किसी की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,101 हो गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT