8 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट ने टाइक्वांडो में किया कमाल, बनाया ये खास रिकॉर्ड

8 महीने की प्रेग्नेंट महिला ने स्पोर्ट्स की दुनिया में ऐसा कमाल करके दिखाया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

  • 2128
  • 0

मां बनने का एहसास अपने आप में बेहद खास होता है. एक प्रेग्नेंट महिला को 8वें या 9 वें महीने में आराम करने की सलाह दी जाती है, लेकिन हम सबके बीच एक ऐसी महिला एथलीट सामने आई है जिन्होंने तब नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता जबकि वो 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उस महिला एथलीट की तारीफ इस वक्त हर कोई करता हुआ नजर आ रहा है. उस एथलीट का नाम एमिनट आईड्रेस है, जिन्होंने टाइक्वांडो के मिक्स पूमसॉ केटेगरी में ये खिताब हासिल करने का काम किया है. खुद नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल ने इसे डिस्क्राइब करते हुए ट्वीट किया है. 

(ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा करते समय इन बातों का रखें ख्याल)

उन्होंने केवल मिक्सड पूमसॉ केटेगरी में ही गोल्ड नहीं जीता है, बल्कि फीमेल टीम पूमसॉ की केटेगरी में सिल्वर मेडल तक जीतने का काम किया है. इसी केटेगरी के अंदर वह इंडीविजुअल भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. वैसे ये हैरान करने वाली बात है कि एक महिला वो भी 8 महीने की प्रेग्नेंट आखिर ऐसा कमाल कैसे कर सकती हैं? ऐसा कमाल करते हुए वो इस फेस्टिवल में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वालों में से एक बनी हैं.

इस बारे में सीएनएन से बात करते हुए उन्होंने कहा मैंने ट्रेनिंग के बाद सिर्फ प्रयास करने का निर्णय लिया था. लेकिन, मैं अच्छा महसूस कर रही थी. प्रेग्नेंट होने से पहले मैं ट्रेनिंग को एन्जॉय करती थी. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान भी बहुत कठिनाई नहीं हुई.  उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा- बहुत से लोग ये समझ नहीं पाते हैं कि टाइक्वांडो है क्या. मैं सोचती हूं कि ये मौका है कि लोगों को टाइक्वांडो के बारे में जाने. टाइक्वांडो के दो ब्रांच होते हैं. पहला कोम्बट स्पोर्ट और दूसरा पूमसॉ. ये एक तरह की एक्सरसाइज है. इसमें सिर्फ हाथ और पैर की टेक्निक का प्रयोग होता है. 

(ये भी पढ़ें: IPL 2021 Schedule: इन टीमों के बीच होगा आईपीएल में कड़ा मुकाबला, यहां पर देखिए पूरा शेड्यूल)

वो आगे अपनी बात रखते हुए कहती हैं- मुझे लगता है कि इसमें बहुत रिस्क नहीं था. ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि मैं कोशिश करूंगी. मेरे डॉक्टर और ऑर्गेनाइजिंग बॉडी तक ने मुझे फिट साबित किया था.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT