Story Content
सोशल मीडिया पर बस चलाती महिला का वीडियो खूब तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र के पुने जिले की एक महिला का है. हुआ कुछ यूँ कि महिलाओं और बच्चों को सवार किये एक मिनी बस पुने की सड़क पर सरपट दौड़े जा रही थी कि अचानक मिनी बस के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ जाता है और बस दुर्घटना की स्थिति में खाईं में गिरने की हालत में पहुँच जाती है. तभी बस सवार एक महिला बहादुरी दिखाती है .
बस की ड्राइविंग सीट खुद संभाल लेती है और 10 किलोमीटर तक बस को चलाकर ड्राइवर को हास्पिटल में भर्ती भी कराती है. यूँ तो ये घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर इसके फैलने के बाद बात अब की जा रही है.बताते चलें महिला ने अपनी सूझबूझ से ना सिर्फ ड्राइवर और खुद की बल्कि मिनी बस में सवार अन्य महिला यात्रियों तथा बच्चों की भी जान बचाई है. और सबको सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचा भी दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.