No-confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. माना जा रहा है पीएम दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में अपना वक्तव्य रख सकते हैं. बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिस पर 8 अगस्त से चर्चा जारी है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज (10 अगस्त को) आखिरी दिन है. ऐसे में पीएम मोदी आज मणिपुर अपना जवाब देंगे.
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी बहस देखने को मिली है. बीते दिन बुधवार को राहुल गांधी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका यह सदन में पहला भाषण था. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत लोकसभा स्पीकर को शुक्रिया अदा कर की. इसके बाद राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा 'प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते. बीजेपी ने मणिपुर को विभाजित कर दिया है. कांग्रेस सांसद ने कहा, इनकी (केंद्र सरकार) राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है.' राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था.हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है.
हालांकि, राहुल गांधी के संबोधन के खत्म होने के बाद सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला. ईरानी ने कहा, जब राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की तो विपक्ष के सदस्य तालियां बजा रहे थे. इतना ही स्मृति ईरानी ने इस दौरान राहुल गांधी पर सदन में समय फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. बीजेपी की महिला सांसदों ने 'फ्लाइंग किस' को लेकर स्पीकर से शिकायत की है.