AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां मिली जगह ?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी एक्टिव हो चुकी है। AAP की तरफ से पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 91
  • 0

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी एक्टिव हो चुकी है। AAP की तरफ से पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। वहीं, 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है। इतना ही नहीं पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, कई मंत्रियों पर पार्टी ने लोकसभा के लिए भरोसा जताया है। 


लिस्ट में कौन-कौन है शामिल ?

बता दें कि,अमृतसर के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल चुनाव लड़ेंगे, जोकि वर्तमान में अजनाला से विधायक हैं। वही, खाडुर साहिब से मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को एक बार फिर लोकसभा उम्मीदवार बनाया है, वर्तमान समय में वह जालंधर से मौजूदा सांसद हैं। पार्टी ने फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह GP को मैदान में उतारने का फैसला लिया है, वह पहले बस्सी पठाना से कांग्रेस के विधायक थे। 

किन मंत्रियों ने जीता AAP का भरोसा

कई मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने AAP पार्टी का भरोसा जीता है। इसमें गायक करमजीत अनमोल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डीया को 'आप' ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है। पंजाब सरकार में गुरमीत सिंह वर्तमान समय में कृषि मंत्री है, उन्होंने संगरूर से गुरमीत सिंह को टिकट दिया है। पार्टी ने पटियाला से बलबीर सिंह को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, वह पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हैं और पटियाला ग्रामीण से विधायक भी हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT