Hindi English
Login

आर्यन खान खा रहे हैं जेल का खाना, शाहरुख और गौरी का बुरा हाल, फोन पर ले रहे अपडेट

आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें 8 अक्टूबर को ऑर्थर (Aryan Khan Arthur Road jail) रोड जेल लाया गया. किला कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 14 October 2021

किंग खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से ही यह मामला टूल पकड़ता जा रहा है. आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें 8 अक्टूबर को ऑर्थर (Aryan Khan Arthur Road jail) रोड जेल लाया गया. किला कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आर्यन खान की जमानत को लेकर अभी तक करीब 5 बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन जमानत अभी भी नहीं हुई है. आज फिर एक बार आर्यन खान मामले पर सुनवाई है. इसी बीच आर्यन खान की जेल के अंदर हालत खराब हो रही है. 


 यह भी पढ़ें:  मिली दुनिया की सबसे लंबी महिला, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताई चौंकाने वाली लंबाई


आपको बता दें आर्यन खान जेल में खाना नहीं खा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आर्यन खान सिर्फ बिस्किट खाकर और अपने साथ लाया पानी पीकर दिन काट रहे हैं. उनको वहाँ का खाना पानी रास नहीं आ रहा है. जेल में जब आर्यन से खाना खाने के लिए कहा जाता है तो वह भूख न लगने का हवाला देते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जेल के अधिकारियों ने भी आर्यन को काफी समझा लिया है, पर वह जेल में कुछ भी खाने को तैयार नहीं हैं.


शाहरुख़ और गौरी की नींदें उड़ी 

आर्यन की चिंता में शाहरुख खान और गौरी खान का बहुत बुरा हाल है. वह दोनों रात को सो भी नहीं पा रहे हैं और दिनभर बस एनसीबी अधिकारियों को फोन करके आर्यन की सेहत के बारे में जानकारी लेते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.