प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में जले दीप, जगमगा उठा मंदिर

अयोध्या में रामलला का आगमन हो चुका है. आज रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 178
  • 0

अयोध्या में रामलला का आगमन हो चुका है. आज रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हो चुकी है. अवध में राम के आगमन से पूरा देश राममय हो गया है. शाम होते ही पूरा देश दीयों से जगमगा उठता है, मानो दिवाली मनाई जा रही हो। अयोध्या समेत पूरे देश में दीपोत्सव की धूम है.


शाम होते ही पूरा देश दीयों से जगमगा उठता है। दिवाली की तरह लोगों ने अपने घरों को दीयों और लाइटों से सजाया है. इसके साथ ही आतिशबाजी भी देखने को मिली. लोग अपने घरों की बालकनी से लेकर छतों तक दीपक जला रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में एयरपोर्ट और अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन के मौके पर दिवाली मनाने की अपील की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने आवास यानी पीएमओ में दीया जलाएंगे. इसका मतलब यह है कि आज पीएम आवास पर भी दिवाली मनाई जाएगी. पीएम मोदी श्री राम ज्योति जलाएंगे. पीएम के साथ-साथ उनके कैबिनेट सहयोगी भी भगवान राम के अयोध्या आगमन पर अपने आवास पर श्री राम ज्योति जलाते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों में भी रामज्योति जलाएं और रामलला का स्वागत करें. जय सियाराम!

भगवान राम के आगमन को देखते हुए देशभर के लगभग हर छोटे-बड़े मंदिरों को सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के समय कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी की गयी. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय देश के ज्यादातर मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां लोग भगवान का प्रसाद ग्रहण करते दिखे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT