आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर हर कोई एक्साइटेड है, क्योंकि इस फिल्म में पीएम मोदी और अमित शाह का किरदार बेहद खास होने वाला है।

यामी गौतम
  • 124
  • 0

फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर हर कोई एक्साइटिड था क्योंकि इस फिल्म में पीएम मोदी और अमित शाह का किरदार बेहद ही खास रहा है। बता दें कि, पिछले समय ही बॉलीवुड में कश्मीर और आतंकवाद से जुड़ी कई कहानियों की फिल्में देखी गई है इसी तरह अब निर्देशक आदित्य सुहास जांभले 'आर्टिकल 370' देश और कश्मीर से जुड़े ऐतिहासिक फैसले पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि 'आर्टिकल 370' को निरस्त करने की स्ट्रैटेजी के इर्द-गिर्द घूमती है, इसकी शुरुआत इंटेलिजेंस ऑफीसर जूनी हफसर की खुफिया मिशन से होती है। 

किसने निभाया पीएम मोदी और अमित शाह का किरदार

फिल्म में किरदारों की बात करें, तो अभिनेता किरण कर्मरकर अमित शाह का किरदार निभाने वाले हैं। वही, यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी इसके अलावा अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे। सभी कलाकारों की इस फिल्म में कड़ी मेहनत है जिसमें की यानी गौतम एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा जाएंगी। यामी गौतम का मेकअप लुक और उनका दिखने वाला किरदार उनके अंदर का गुस्सा उनकी परफॉर्मेस को खास बनाता है।

फिल्म का कलेक्शन 

बता दें कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है, दूसरे दिन 7.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, पहले दिन का आंकड़ा जाने तो 5.9 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन हुआ है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो 15 करोड़ पार कर चुका है। आर्टिकल 370 के कलेक्शन के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स ने 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो काफी कम है।

'आर्टिकल 370' फिल्म का रिव्यू

फिल्म का पहला सीन शूट होते ही फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास फिल्म के मिजाज को बेहतरीन बना देते हैं, थ्रिलर में दिखने वाला बुरहान का एनकाउंटर सीन दर्शकों के एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा देता है। हर कोई जानना चाहता है की आगे क्या होगा ? फिल्म का पहला भाग ही काफी मिस्टीरियस है, जो पूरी कहानी को रोमांचक बनता है इसी के साथ सेकंड हाफ की कहानी थोड़ी ढीली पड़ जाती है। खासतौर पर तब जब 'आर्टिकल 370' को निरस्त करने के दाव-पेंच में निर्देशक सिनेमैटिक लैबोरेट्री लेते हुए दिखते हैं, इस फिल्म से जुड़े दस्तावेज जिस तरह से खो दिए जाते हैं वह विश्वसनीयता पर सवाल पैदा करता है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT