फिर बढे़ अमूल दूध के दाम, देखिए नई रेट लिस्ट

दूध की कीमतें बढ़ने की पीछे की वजह पशुओं के चारे का महँगा होना बताया जा रहा है. अमूल के अनुसार, पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13 से 14 फीसदी का खर्च बढ़ा है.

  • 381
  • 0

अमूल दूध की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी की गई है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को राज्य में अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद राज्य में दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है. दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद राज्य में दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है. 

2 रुपये प्रतिलीटर महंगा

बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) राज्य में दुग्ध सहकारी समितियों का शीर्ष निकाय है, जो आमतौर पर पहले से ही दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा करता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. सूत्रों का कहना है कि चारा और परिवहन की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की लागत में वृद्धि हुई है. इसलिए अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं.

जानिए नई कीमतें 

शनिवार को हुई बढ़ोतरी के बाद गुजरात में अमूल के दूध (भैंस) की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अमूल ताजा दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जो कि बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. अमूल टी-स्पेशल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है

इन वजह से मंहगा हुआ दूध 

दूध की कीमतें बढ़ने की पीछे की वजह पशुओं के चारे का महँगा होना बताया जा रहा है. अमूल के अनुसार, पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13 से 14 फीसदी का खर्च बढ़ा है. इसकी वजह के किसानों के लिए दूध उत्पादन महंगा हो गया है. इस वजह से दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है. 

6 महीने से गुजरात में नहीं बढ़े थे दाम 

बता दें, पिछले छह महीने से गुजरात में दूध के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अमूल ने अक्टूबर 2022 में 2 रुपये प्रति लीटर और फिर गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों के लिए फरवरी 2023 में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT