Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और खौफनाक मर्डर, लिव-इन पार्टनर की युवक ने की चापड़ से हत्या

दिल्ली के तिलक नगर में एक शख्स ने अपने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी है. आरोपी ने चापड़ से महिला के गले और जबडे़ पर वार किया

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 December 2022

दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर वीभत्स हत्याकांड जैसा एक और खौफनाक घटना दिल्ली के तिलक नगर इलाके से सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने लिव-इन पार्टनर की  बेरहमी से हत्या कर दी है. आरोपी ने चापड़ से महिला के गले और जबडे़ पर वार किया. पुलिस को शंका है कि आरोपी श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब से प्रेरित था. वह शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े करने की फिराक में था. लेकिन ऐसा नहीं कर सका और मौके से फरार हो गया. आरोपी  को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. 

लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से की हत्या

बता दें कि ता दें कि मृतक महिला का नाम रेखा  था और आरोपी का नाम मनप्रीत सिंह है. आरोप है कि लिव-इन पार्टनर को मारने के लिए उसने रेखा की नाबालिग बेटी को नींद की गोलियां दी थीं. गुरुवार को दिल्ली के तिलक नगर इलाके में महिला की लाश घर से बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस कमिश्नर का बयान 

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि गणेश नगर की रहने वाली मृतक महिला रेखा की बेटी ने 1 दिसंबर को पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी मां और चाचा मनप्रीत के साथ घर में रहती थी. 1 दिसंबर की सुबह 6 बजे जब वह उठी तो मनप्रीत सिंह ने उसे गोलियां दीं और सोने को कहा. जब उसको शक हुआ तो उसने मनप्रीत सिंह से अपनी मां के बारे में पूछा. तो उसने उसको बताया कि मां मार्केट गई है. 

इसके बाद बच्ची पश्चिम विहार में अपने चचेरे भाई के घर चली गई और वहां से पुलिस को फोन किया. उसने पुलिस को जानकारी दी कि मनप्रीत और उसकी मां के बीच कुछ वक्त से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उसको मनप्रीत सिंह पर शक है कि उसकी मां को नुकसान पहुंचाया गया है. फिर पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया.

रेखा घर में मृत पाई गई थीं. उनके चेहरे और गर्दन पर कई घाव थे. उनके दाहिने हाथ की उंगली कटी हुई थी. फिर फरार मनप्रीत सिंह को पंजाब के पटियाला जिले में अलीपुर से पकड़ा गया. 

 पहले से कई मामले हैं दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी मनप्रीत सिंह पश्चिम विहार पूर्व के संगम अपार्टमेंट मे रहता था. मनप्रीत सिंह को हत्या की कोशिश, फिरौती के लिए किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट समेत 6 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll