महाराष्ट्र में कम हुए कोरोना केस लेकिन ब्लैक फंगस गला रहा है मरीजों की हड्डी, जानिए पूरा मामला

ब्लैक फंगस में एक और चीज सामने निकल कर आई है जैसे कैंसर हड्डियों को गला देता है वैसे ही ब्लैक फंगस भी मरीजों की हड्डियां तक गला रहा है.

  • 3980
  • 0

महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों में कमी आ रही है लेकिन साथ ही कोरोनावायरस के लिए कई तरह की मुसीबतें भी सामने आ रही है जिसमें से है फंगस. जी हां फंगस कोरोना वायरस की तरह ही है.ब्लैक फंगस में एक और चीज सामने निकल कर आई है जैसे कैंसर हड्डियों को गला देता है वैसे ही ब्लैक फंगस भी मरीजों की हड्डियां तक गला रहा है.

और इतना ही नहीं यह आसपास की कोशिकाएं भी नष्ट कर सकता है और इसी तरह एसपरजिलोसिस फंगस भी कोविड-19 ओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है महाराष्ट्र में इस संक्रमण से कई मौतें हो चुकी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे समेत अन्य राज्यों के हिस्सों में रोज दो या तीन मरीज म्यूकरमायकोसिस के सामने आ रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस में ऐसे मामले कुछ ही थे या यू कहे की ना के बराबर रहे थे.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT