Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुंबई में कोरोना मामलों में कमी के बाद बीएमसी ने दी प्रतिबंधों में ढील

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का ग्राफ नीचे होते ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में कुछ प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. नये आदेशानुसार रेस्टोरेंट, बार, थियेटर इत्यादि को 50% क्षमता पर खोला जा सकेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 01 February 2022

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का ग्राफ नीचे होते ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में कुछ प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. नये आदेशानुसार रेस्टोरेंट, बार, थियेटर इत्यादि को 50% क्षमता पर खोला जा सकेगा. वहीं रात्रि कर्फ्यू को भी पूर्णतः हटा लिया गया है, आदेश में बताया गया है कि पर्यटन स्थलों और साप्ताहिक बाज़ारों को भी सामान्य समयों पर ही खोला जा सकेगा. 

Also read:सलमान ने दिया फैंस को खुश होने का मौका, अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

शादी-विवाह के मौके पर लोगों की संख्या स्थल की क्षमता के 25% या 200 तक होनी चाहिए. स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 50% क्षमता के साथ और भजन प्रोग्राम या स्थानीय मनोरंजन भी पंडाल की क्षमता के 50% तक आयोजित होने चाहिए. बीएमसी ने अपने आदेश में कहा कि बीच, गार्डन और अम्यूज़मेंट या थीम पार्क अपने पुराने समयानुसार 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. 

Also read:Horoscope 02 February 2022: मेष राशि वालों की रहेगी लव लाइफ अच्छी, कर्क राशि वाले लोग करें विष्णु की पूजा

बीएमसी कमिश्नर डा. आई एस चहल के आदेशानुसार रात 11 से सुबह 5 बजे आवागमन पर अब कोई पाबंदी नही रहेगी. फिलहाल बीएमसी ने लोगों से कोविड गाइडलाइन्स को मानने की गुज़ारिश की है और कहा है ना मानने पर महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया जायेगा, और यह आदेश पूरे फरवरी भर यानी 28 फरवरी तक के लिए लागू रहेगा.
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll