एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को होगा. वहीं फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25,000 सरकारी नौकरियों का एजेंडा हुआ पारित
हर दो साल में आयोजित किया जाता है एशिया कप
आपको बता दें कि, एशियाई क्रिकेट परिषद एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें एशिया कप 2022 इस साल 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी 20 रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट का 2020 में आयोजित होने वाला सीजन कोरोना महामारी के कारण रोक दिया गया था. टूर्नामेंट पिछली बार साल 2018 में आयोजित किया गया था. तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें:चलती गाड़ी से की गजब की चोरी, देखें VIDEO
भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी. तब से लेकर अब तक इसके 14 सीजन आयोजित किए जा चुके हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत ने एशिया कप के 14 में से 7 बार ट्रॉफी पर अपनी मेहनत और लगन से कब्जा जमाया है. भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में अपने नाम की थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.