असद का अंतिम संस्कार आज, सुपुर्द-ए-खाक को रोकने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे अतीक के वकील

कसारी-मसारी कब्रिस्तान के गेट पर पुल‍िस असद के अंत‍िम दर्शन के ल‍िए आ रहे हर शख्‍स की आईडी चेक कर रही है. ब‍िना आईडी के मह‍िला हो या पुरुष क‍िसी को भी अंदर जाने नहीं द‍िया जा रहा है.

  • 436
  • 0

गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा बीच के झांसी से प्रयागराज लाया गया. असद का पार्थिव शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंच चुका है. माफिया के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. पूरे एरिया का छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कसारी-मसारी कब्रिस्तान के गेट पर पुल‍िस असद के अंत‍िम दर्शन के ल‍िए आ रहे हर शख्‍स की आईडी चेक कर रही है. ब‍िना आईडी के मह‍िला हो या पुरुष क‍िसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.

अतीक के वकील पहुंचे कब्रिस्तान 

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा चकिया स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया को रोकने की मांग की. मगर के अतीक के वकील के दावे को पुलिस ने खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा कि अगर आप के पास कोर्ट के आर्डर हों तभी दफनाने के प्रक्रिया को रोका जाएगा.

गुलाम के शव को दूसरी जगह ले जाया गया: ACP

प्रयागराज  ACP, आकाश कुलहरि, ने बताया कि, असद के परिवार के 20-25 लोग यहां हैं. गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है. असद के नाना यहां हैं और वह असद को दफनाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं.

कब्रिस्तान में लगाई गई फोर्स 

प्रयागराज एसपी क्राइम, सतीश चंद्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया कि, आज असद को दफनाया जाएगा. हम उनके घर पर तैनात हैं. मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है. हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे. परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी.

उमेश के मर्डर के बाद से अतीक के बुरे दिन शुरु

बता दें कि, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है. अतीक अहमद के 45 साल से कायम दबदबे को यूपी पुलिस ने मिट्टी में मिलाना शुरु कर दिया है. पहले एक एक कर उसके संपत्ति पर बुलडोजर चला फिर एनकाउंटर में उसके बेटे को ढेर कर दिया गया.

जिस अतीक के नाम का सिक्का पूरे यूपी में चलता था. आज वही अतीक बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. हालत ये ही माफिया के बेटे असद के जनाजे में शामिल होने से भी लोग कतरा रहे हैं. इस बीच पुलिस को आशंका है कि बेटे असद को अंतिम बार देखने के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है. 




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT