सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर सुरक्षा एजेसिंयो को नहीं है यकीन, ATS को मिले IB से अहम सुराग

Seema and Sachin Love Story: जांच एजेंसी सीमा हैदर के बारे में जांच कर रही है. इस बीच एजेंसी को पता चला है कि सीमा के चाचा के पाकिस्तानी सेना में सुबेदार मेजर हैं.

  • 222
  • 0

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा दो ऐसे नाम हैं जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दोनों प्रेमी जोड़ों की कहानी भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी समाचार के सुर्खियों में है. सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्र तक खूब चर्चा हो रही है. उन दोनों के प्रेम कहानी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है. दरअसल सीमा और सचिन की कहानी ऑनलाइन गेम पबजी से शुरु हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं. जबकि सचिन भारत के हैं. 

ATS  कर रही है जांच 

सीमा-सचिन के प्यार में इस तरह से पागल हुई कि अवैध तरीके से तीन देशों की सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आईं और सचिन के साथ हिंदू रिति रिवाज के तहत शादी कर ली. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है. जांच एजेंसियां किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहती हैं. अब इस मामले की जांच एटीएस कर रही है. 

जांच एजेंसी IB को मिला बड़ा इनपुट 

17 जुलाई को दोपहर सीमा गुलाम हैदर और उसके कथित पति को सचिन को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया है. एटीएस ने सीमा के आईकार्ड हाईकमीशन को भेजे हैं. सूत्रों के मुताबिक आईबी को इनपुट मिले हैं कि सीमा के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार हैं. जिससे सीमा पर ISI का एजेंटे होने का खतरा बढ़ गया है. सीमा हैदर से 18 जुलाई को भी इस मामले में पूछताछ की गई. हालांकि, केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी इस केस की जांच में एटीएस की मदद कर रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियां सीमा हैदर का पूरा बैकग्राउंड चेक करवा रही हैं. सुरक्षा एजेंसी द्वारा सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में सारी जानकारी जुटाई जा रही है. 

सचिन का भी बैकग्राउंड तलाशा जा रहा

सीमा हैदर के साथ-साथ जांच एजेंसी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की भी जांच कर रही हैं. सचिन का भी बैकग्राउंड तलाशा जा रहा है. यूपी एटीएस पता लगा रही है कि सचिन कब से सीमा हैदर के संपर्क में था? दोनों के बीच किन-किन नंबरों पर बात होती थी? किस-किस इंटरनेट ऐप के जरिए सीमा पाकिस्तान से बैठे-बैठे सचिन से बात करती थी? इसका सारा डेटा खंगाला जा रहा है. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को सीमा और सचिन की प्रेम कहानी उतनी सीधी नहीं लग रही है. जितना सचिन और सीमा बता रहें हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT