Madhya Pradesh Politics:भगवा रंग में रगी कांग्रेस, बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय

Bajrang Sena: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है.

  • 189
  • 0

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक पारा गरम हो गया है. नेताओं का दल बदल भी शुरु हो गया है. ऐसे में मंगलवार को बजरंग सेना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दरअसल बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है. बजरंग सेना कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर हमलावर हो गई.

कमल नाथ लगाए जय श्री राम का नारा 

बजरंग सेना ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी  जनता के जनादेश को धोखा देकर राज्य की सत्ता में आई है और अपने रास्ते से भटक गई है.  बजरंग सेना के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. इस अवसर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए बजरंग सेना का स्वागत किया.

कमल नाथ ने किया स्वागत 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने बजरंग सेना के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, बजरंग सेना ने आज कांग्रेस को समर्थन दिया है. उन्होंने सच्चाई का साथ दिया है. वे भी एहसास कर रहे हैं कि मध्य-प्रदेश कहां घसीटा जा रहा है. मैं उनका स्वागत करता हूं. 

रजनीश पटेरिया का बयान 

वहीं बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पटेरिया ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि सभी पदाधिकारी और हजारों की संख्या में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ जी की भावनाओं और कांग्रेस की विचार धारा को अपनाया है. उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के छल कपट धोखे और फरेब की सरकार को जमीदोज कर कमलनाथ जी नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT