बरेली: पुलिस ने काटा चालान तो लाइनमैन ने लिया बदला, भीषण गर्मी में काट दी बिजली

यूपी के बरेली से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक पुलिस वाले ने लाइनमैन का चालान काटा था. जिसका बदला लाइनमैन ने बड़े ही अनोखे अंदाज में लिया है.

  • 496
  • 0

यूपी के बरेली से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक पुलिस वाले ने लाइनमैन का चालान काटा था. जिसका बदला लाइनमैन ने बड़े ही अनोखे अंदाज में लिया है. भीषण गर्मी के बीच चेक पोस्ट के सभी पुलिसकर्मियों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी.

पुलिस पर भड़का लाइनमैन
आपको बता दें कि, मामला अमला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है. जहां हरदासपुर गांव में लाइनमैन भगवान स्स्वरू बिजली का फाल्ट ठीक करने गया था. जब भगवान  काम करके लौट रहा था तभी इंस्पेक्टर मोदी सिंह ने उन्हें गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी चौकी के पास रोका. हेलमेट व कागज नहीं होने पर लाइनमैन की बाइक का चालान किया गया. इस चालान से बिजली ठेका कर्मी  भगवान स्वरूप नाराज हो गया और उसने अपने साथियों को बुलाया. लाइनमैन ने अपने साथियों को बताया कि पोस्ट में बिजली का कनेक्शन नहीं है और इसके बिना अवैध रूप से पोल से तार लगाकर बिजली चलाई जा रही है.

पुलिसकर्मी गर्मी से परेशान
मिली जानकारी के अनुसार, लाइनमैन ने जब बिजली काट दी तो पुलिस भी सहमी रही बदले में कुछ नही कर पाई. इसका कारण यह था कि पुलिसकर्मी अवैध बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे और किसी तरह की बिजली कटौती का विरोध भी नहीं कर सकते थे. भीषण गर्मी में पुलिस चौकी अंधेरे में रही और पुलिसकर्मी रात भर गर्मी में भटकते रहे. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कई बार जेई लक्ष्मीचंद्र से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई और बिजली नहीं आई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT