duty magistrate: सिर फोड़ देना, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा दिए गए बयान पर हुआ बवाल, जानिए पूरी हकीकत

ब किसानों का आरोप है कि उन पर लाठीचार्ज किया गया इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ इसमें ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिसकर्मियों को आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी सीमा को लागे उसका सर फोड़ देना.

  • 1235
  • 0

किसान मुद्दा:  हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई नेताओं में मीटिंग हो रही थी इसी बीच करनाल की सीमाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद किसान प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ने लगे तब किसानों का आरोप है कि उन पर लाठीचार्ज किया गया इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ इसमें  ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिसकर्मियों को आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी सीमा को लागे उसका सर फोड़ देना.

इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो किसी ने एडिट क्या होगा और मुझे यकीन है कि डीएम के द्वारा ऐसा नहीं कहा गया होगा और अगर ऐसा डीएम के द्वारा कहा गया है तो यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं होगा". इस पूरी घटना पर वरुण गांधी के अलावा कई नेताओं ने ट्वीट किए हैं, और कहा है कि लोकतांत्रिक देश में हम हमारे ही नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा ट्वीट किया गया कि करनाल में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने पुलिस को सीधे आदेश दिए थे कि जो भी यहां से गुजरे उसका सर फोड़ देना उनके द्वारा बताया गया है कि नतीजा यह है, कि अनेक किसानों को गंभीर चोट आई हैं उनके द्वारा आगे कहा गया कि, बीजेपी जेजेपी सरकार कुर्ता की सारी हदों को पार कर चुकी है. क्या ऐसा बर्ताव कोई भी सरकार अपने ही देशवासियों के साथ कर सकती हैं".

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT