गुजरात में भूपेंन्द्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये दिग्गज

12 दिसंबर को गुजरात के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दिन भूपेंद्र पटेल समेत 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज शामिल हो सकते हैं.

  • 373
  • 0

गुजरात में विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल की. गुजरात के सीएम के तौर पर विधायक दल की बैठक में भूपेंन्द्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई है. आज यानी की शनिवार को विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों ने विधायकों के सामने भूपेंद्र पटेल का नाम रखा और फिर सर्वसम्मति से उनको विधायक दल का नेता चुन लिया गया. 12 दिसंबर को गुजरात के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दिन भूपेंद्र पटेल समेत 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज शामिल हो सकते हैं.

मीडिया से बातचीत में कही बड़ी बात

मीडिया से बातचीत करते हुए गुजरात के सीएम भीपेंन्द्र पटेल ने कहा कि UCC के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. उनकी सिफारिश के आधार पर काम होगा. बता दें कि गुजरात में लगातार 7वीं बार भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. भूपेंन्द्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में कई केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं. भूपेंद्र पटेल को दोबारा सीएम की कुर्सी देने का फैसला आलाकमान ने किया है.

भूपेंन्द्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता 

बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी ने  गुजरात में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अर्जुन मुंडा और बीएस येदियुरप्पा को भेजा था. हालांकि विधायक दल के नेता का चुनाव महज औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि घाटलोढिया सीट से लगातार दूसरी बार भारी मतों से विजयी हुए भूपेंद्र पटेल दोबारा सीएम बनेंगे.

गुजरात में बीजेपी की रिकार्ड तोड़ जीत 

 गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को182 सीटों में 156,कांग्रेस ने 17, आप ने 5 और अन्य उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. 60 साल के भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में नई सरकार बनाने के लिए शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. गे. बता दें कि भूपेंद्र पटेल ने पिछले साल सितंबर में गुजरात के सीएम के रूप में विजय रूपाणी की जगह ली थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT