बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं. बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी. इतना ही नहीं अमिताभ आजकल अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान खुलासा किया जो इंडस्ट्री में उनका फेवरेट स्टारकिड है.
आलिया भट्ट उनकी फेवरेट
केबीसी के हालिया एपिसोड में गुजरात की वैभवी भारतभाई ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर हॉट सीट पर जगह बनाई. अमिताभ ने वैभवी के साथ खेल को आगे बढ़ाया, जिसके बाद दोनों आपस में बातचीत करते नजर आए. इसी बीच एक सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने बताया कि आलिया भट्ट उनकी फेवरेट हैं. इस पर अमिताभ ने कहा, 'वो तो आपकी फेवरेट है ना? सबके चहेते, मेरे भी चहेते. बिग बी के इस जवाब से दर्शक हैरान रह गए.
कौन बनेगा करोड़पति
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. इससे पहले अमिताभ फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आ चुके हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या मेकर्स शो का अगला सीजन लेकर आएंगे. हालांकि अब अमिताभ की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में हो सकता है कि अगले सीजन में मेकर्स होस्ट बदलने के बारे में सोचें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.