Manish Sisodia bail plea: दिल्ली हाईकोर्ट से सिसोदिया को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

मनीष सिसोदिया अभी जेल में ही रहेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

  • 232
  • 0

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार फिर झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. यानी दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल में ही रहेंगे. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि सिसोदिया पर जो आरोप लगे हैं वह बहुत गंभीर हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है. अब सिसोदिया हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. 

जमानत के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं सिसोदिया: HC

दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला कथित शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई के केस में सुनाया है. सिसोदिया ने नीचली अदालत में चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने फैसला सुनाया है और याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया शक्तिशाली व्यक्ति हैं. अगर उन्हें जमानत मिलगी तो वह गवाहों को परेशान कर सकते हैं. गौरतलब है कि, मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं जो की फरवरी से जेल में बद हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT